गले का कैंसर होने से पहले दिखते है ये लक्षण, आज ही जान ले नहीं तो खोनी पड़ सकती है जान - Throat Cancer

Throat Cancer: गले के कैंसर की शुरुआत होने से पहले दिखने लगते हैं कुछ लक्षण, जिनपर अधिकतर लोग ध्यान नहीं देते हैं। यह लक्षण शुरुआती अवस्था में होते हैं और उन्हें नजरअंदाज कर देने से आपको बड़ी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए, गले के कैंसर के प्रारंभिक संकेतों को समझना बेहद जरूरी होता है। इस लेख में, हम आपको गले के कैंसर के प्रारंभिक संकेतों के बारे में बताएंगे जो आमतौर पर लोग नजरअंदाज कर देते हैं। जिससे आप इस बीमारी के फैलने से पहले इलाज करवा सके।

गले का कैंसर होने से पहले दिखते है ये लक्षण

गले में दर्द या ठंडक: गले के कैंसर के मरीज में गले में दर्द या ठंडक की समस्या शुरू हो जाती है। यह आमतौर पर सांस लेने में भी दिक्कत का कारण बनता है।

खांसी या गले में खराश: गले के कैंसर के मरीजों में खांसी या गले में खराश की समस्या भी होती है। इसमें गले में खराश रहने लगती है और खांसी के साथ बलगम भी निकलता है।

सांस लेने में दिक्कत: गले के कैंसर के मरीजों में सांस लेने में दिक्कत का अनुभव होता है। यह दिल की धड़कन बढ़ने या तेज होने के साथ होता है।

गले के अंदर दिखाई देने वाले गांठ: गले के कैंसर के मरीजों में गले के अंदर गांठ का अनुभव होता है। इससे सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

गले के कैंसर के अन्य लक्षण

  • खाने को निगलने में मुश्किल होना या जलन महसूस होना
  • गले में दर्द या चीख पीड़ा
  • स्वल्प या कमजोर आवाज
  • सुधार के बाद भी गले में अस्थायी या स्थायी समस्या
  • नाक से खून आना
  • सांस लेने में मुश्किल या फिर जानलेवा सूजन
See also  World Pi Day 2023, वर्ल्ड पी डे 2023 - विश्व पाई दिवस आज 

अगर आपको इनमे से कोई भी लक्षण है तुरंत डॉक्टर की सलाह ले ओर अपनी और अपनों की सुरक्षा करे।

By JobVacancyLive

Job Vacancy Live एक ऐसी पहल है, जिसका मिशन सभी छात्रों के छोटे से छोटे सपनो को पूरा कराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *